रांची, 10 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) लिमिटेड के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान नहीं होने पर शनिवार को रांची में विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली।
कर्मचारी इस संबंध में तीन नवंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के 3,000 से अधिक कर्मचारियों को कम से कम 10 महीने से वेतन नहीं मिला है।
प्रदर्शनकारियों ने ‘मातृ उद्योग एचईसी बचाओ’ के बैनर तले, धुरवा गोलचक्कर से एचईसी कार्यालय तक बर्तनों को पीटते हुए और नारेबाजी करते हुए मार्च किया।
इंजीनियर सुभाष चंद्रा ने कहा कि पीएसयू के अधिकारियों और इंजीनियरों समेत 3,000 से अधिक कर्मचारियों के परिवार, वेतन का भुगतान न होने के कारण सीधे प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा स्थानीय दुकानें और व्यवसाय भी बिक्री कम होने से प्रभावित हुए हैं। विरोध मार्च में स्थानीय दुकानदारों ने भी हिस्सा लिया।
खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा, ”एचईसी को बचाने के लिए हम जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेंगे। हम केंद्र की जगह राज्य सरकार द्वारा कंपनी के संचालन को संभालने पर भी चर्चा करेंगे।” भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.