नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) संकट में फंसी कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके समाधान पेशेवर ने कंपनी के अधिग्रहण को लेकर नौ बोलीदाताओं से 16 बोलियां प्राप्त की हैं। कंपनी के खिलाफ ऋण शोधन कार्यवाही चल रही है।
एचडीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समाधान पेशेवर ने कंपनी के अधिग्रहण को लेकर नौ संभावित समाधानप्रदाता आवेदनकर्ताओं से 16 बोलियां प्राप्त की है। हालांकि एक आवेदनकर्ता ने जरूरी राशि जमा किये बगैर ही अपनी समाधान योजना सौंपी है।
सूचना में कहा गया है, ‘‘समाधान पेशेवर दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता, 2016 के तहत योजनाओं की समीक्षा कर रही है…।’’
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने बैंक ऑफ इंडिया की याचिका पर एचडीआईएल के खिलाफ ऋण शोधन मामला चलाने का निर्देश दिया है। याचिका में रियल्टी कंपनी पर 522 करोड़ रुपये के चूक का दावा किया गया है।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.