scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी ने सिटी नेटवर्क के खिलाफ एनसीएलटी का रुख किया, 296 करोड़ रुपये की चूक का दावा

एचडीएफसी ने सिटी नेटवर्क के खिलाफ एनसीएलटी का रुख किया, 296 करोड़ रुपये की चूक का दावा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) ने देश की प्रमुख केबल प्रसारण कंपनी सिटी नेटवर्क लिमिटेड के खिलाफ दिवाला न्यायाधिकरण एनसीएलटी का रुख किया है।

एचडीएफसी ने अपनी याचिका में सिटी नेटवर्क पर 296 करोड़ रुपये की चूक का आरोप लगाया है।

एस्सेल समूह की कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ से जारी नोटिस मिला है। यह नोटिस एचडीएफसी द्वारा दायर याचिका पर जारी किया गया।

सिटी नेटवर्क ने बताया, ‘‘कंपनी को उक्त मामले का नोटिस 13 अप्रैल 2022 को मिला।’’

एचडीएफसी ने ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) की धारा सात के तहत दायर याचिका में कुल 296.06 करोड़ रुपये की चूक का दावा किया है।

इससे पहले सिटी नेटवर्क ने 30 मार्च 2022 को शेयर बाजारों को बताया था कि एचडीएफसी द्वारा एनसीएलटी के समक्ष दायर एक याचिका के बारे में उसे बताया गया है।

सिटी नेटवर्क 580 स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में अपनी केबल सेवाएं देती है और इसके 1.13 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments