scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी लाइफ का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 477 करोड़ रुपये

एचडीएफसी लाइफ का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 477 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 477 करोड़ रुपये हो गया।

जीवन बीमाकर्ता का 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 412 करोड़ रुपये रहा था।

एचडीएफसी लाइफ की वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय 23,765 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,488 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में एचडीएफसी लाइफ ने 1,802 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 1,569 करोड़ रुपये से करीब 15 प्रतिशत अधिक है।

एचडीएफसी लाइफ के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 2.10 रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments