scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी लाइफ का पहली तिमाही का मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी लाइफ का पहली तिमाही का मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14.4 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपये रहा है।

‘बैक-बुक’ मुनाफा बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। बीमा की भाषा में ‘बैक बुक’ से आशय मौजूदा ऋण के ऐसे पोर्टफोलियो या पॉलिसियों से है, जिन्हें वित्तीय संस्थान पहले ही जारी कर चुका है।

निजी क्षेत्र की इस बीमा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 478 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचडीएफसी लाइफ ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय 14,466 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,509.62 करोड़ रुपये थी।

एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विभा पडलकर ने कहा, ‘पहली तिमाही की शुरुआत मजबूत रही, जिसमें राजस्व में अच्छी वृद्धि, नए कारोबार का मूल्य और स्थिर मार्जिन रहा।’’

भाषा राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments