scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा, भारत में घरों की मांग मजबूत

एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा, भारत में घरों की मांग मजबूत

Text Size:

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय रियल एस्टेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में आवास खंड अग्रणी बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि कई अन्य पश्चिमी देशों के विपरीत, भारत में आवास की मांग वास्तविक घर खरीदारों द्वारा है, न कि सट्टेबाजी के चलते।

पारेख ने सीआईआई रियल एस्टेट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत का रियल एस्टेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जो हम सभी के लिए अच्छा है। भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र में आवास खंड अग्रणी बना हुआ है। शायद ही मुझे यह दोहराने की जरूरत है कि भारत में घरों की मांग मजबूत बनी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि इस भरोसे का सबसे बड़ा सबूत नई पेशकश की मजबूत श्रृंखला है, जो महामारी से पहले के स्तर को पार कर गई है।

पारेख के अनुसार, आवास की मांग पहली बार घर खरीदने वालों की तरफ से है, या उन लोगों द्वारा है जो बड़ा घर या किसी अन्य जगह पर घर खरीदना चाहते हैं।

पारेख ने कहा कि अपने 50 से अधिक वर्षों के कामकाजी जीवन में उन्होंने भारत में आज की तुलना में बेहतर आवास क्षमता नहीं देखी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments