scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी बैंक की परिवर्तन पहल एक हजार गांवों को स्वच्छ, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों तक पहुंच देगी

एचडीएफसी बैंक की परिवर्तन पहल एक हजार गांवों को स्वच्छ, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों तक पहुंच देगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि वह अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल ‘परिवर्तन’ के तहत वर्ष 2025 तक 1,000 गांवों को स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा समाधान तक पहुंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने की योजना बना रहा है।

एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बैंक का काम इस साल के पृथ्वी दिवस के विषय ‘हमारी शक्ति, हमारी धरती’ के अनुरूप है, जो स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में वैश्विक तेजी लाने का आह्वान करता है।

बयान में कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के अपने स्तंभ के तहत 22 राज्यों में 61,655 से अधिक सौर स्ट्रीटलाइट लगाई हैं।

बैंक ने कहा कि इसने सड़क सुरक्षा से लेकर पेयजल, खेती, खाद्य प्रसंस्करण और आजीविका में वृद्धि जैसी कई सौर पहल की भी शुरुआत की है जो ग्रामीण जीवन को बेहतर बना रही हैं।

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि यह समझते हुए कि केवल बुनियादी ढांचा ही पर्याप्त नहीं है, उसने सोलर शिक्षा पहल विकसित की है, जो अर्ध-शहरी भारत में सौर ऊर्जा की स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई है।

इसमें कहा गया है कि सौर शिक्षा, मूलत: जागरूकता की कमी, प्रक्रिया बाधाओं और मिथक को हल करती है जो अक्सर इन्हें अपनाने में बाधा डालते हैं। उसने कहा कि यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण शिक्षा और व्यावहारिक प्रदर्शन के साथ-साथ सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

एचडीएफसी बैंक के उप-प्रबंध निदेशक कैजाद भरुचा ने कहा, ‘‘परिवर्तन के तहत हमारी सौर ऊर्जा पहल वास्तविक, सड़कों और घरों को रोशन करने जैसी मापनीय परिवर्तन लाने के लिए डिज़ाइन की गई है जो इसके साथ ही अवसर भी पैदा करता है। पृथ्वी दिवस पर, हम पूरे भारत में ऐसे प्रभावशाली मॉडल को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।’’

एचडीएफसी बैंक के प्रमुख (सीएसआर) नुसरत पठान ने कहा कि बैंक मानता है कि सौर ऊर्जा का लोकतांत्रीकरण, तकनीकी तैनाती से कहीं आगे जाता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments