नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में करीब 23 फीसदी उछलकर 10,055.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। विभिन्न क्षेत्रों में कर्ज की मांग बढ़ने और फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत कम पड़ने से बैंक के लाभ में यह बेहतरीन बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
देश में निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को अपने तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में करों के लिए 2,989.5 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के बाद उसका शुद्ध लाभ 10,055.20 करोड़ रुपये रहा है।
यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 22.8 फीसदी अधिक है। बैंक ने जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही में 8,186.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में एचडीएफसी बैंक की कुल एकल आय भी आठ फीसदी बढ़कर 41,085.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 38,017.50 करोड़ रुपये रही थी।
एचडीएफसी बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछली तिमाही में विभिन्न उत्पादों एवं खंडों में वृद्धि होने से उसके अग्रिम में 20.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बैंक ने कहा, ‘‘हम इस तिमाही में 24 लाख की मजबूत रफ्तार से नए दायित्व संबंधों को जोड़ने में सफल रहे।’’ इस दौरान बैंक का कुल अग्रिम 20.8 फीसदी बढ़ा है।
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक ने कहा कि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च 2022 को सकल अग्रिम का 1.17 फीसदी रहीं जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.26 फीसदी रही थीं।
इसी तरह फंसे कर्जों के मामले में भी एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है। बीती तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध अग्रिम का 0.32 फीसदी रहा जबकि जनवरी-मार्च 2021 में यह अनुपात 0.40 फीसदी रहा था।
जनवरी-मार्च की अवधि में एचडीएफसी बैंक की खुदरा ऋण वृद्धि 15.2 फीसदी, वाणिज्यिक एवं ग्रामीण बैंकिंग ऋण 30.4 फीसदी और कॉरपोरेट एवं अन्य थोक ऋण 17.4 फीसदी की दर से बढ़ा है। कुल ऋण में विदेशी ऋण का हिस्सा 3.1 फीसदी रहा।
बैंक के मुताबिक, ‘‘आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय एवं अन्य आय भी 7.3 फीसदी बढ़कर 26,509.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध राजस्व 24,714.10 करोड़ रुपये रहा था।’’ इस तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले की तुलना में 10.2 फीसदी बढ़कर 18,872.70 करोड़ रुपये रही।
पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में बैंक ने 563 शाखाएं खोलीं और 7,167 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा। अगर समूचे वित्त वर्ष की बात करें तो एचडीएफसी बैंक ने 734 शाखाएं खोलीं और 21,486 कर्मचारियों की भर्ती की।
एचडीएफसी बैंक का मार्च 2022 के अंत में कुल जमा 16.8 फीसदी बढ़कर 1,559,217 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने शेयर बाजार को दी गई एक अन्य सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की 23 अप्रैल को होने वाली बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लाभांश देने के मसले पर चर्चा की जाएगी।
भाषा
भाषा प्रेम मानसी
मानसी
1604 1535
नननन प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.