scorecardresearch
Monday, 16 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी बैंक ने ऋण पर ब्याज दरें बढ़ाईं, दो माह में दूसरी वृद्धि

एचडीएफसी बैंक ने ऋण पर ब्याज दरें बढ़ाईं, दो माह में दूसरी वृद्धि

Text Size:

मुंबई, सात जून (भाषा) निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को ऋण दरों में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे से पहले एचडीएफसी बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक द्वारा दो माह में यह ब्याज दरों में दूसरी वृद्धि है। दो बार में एचडीएफसी बैंक ने ऋण पर ब्याज दरों में 0.60 प्रतिशत की वृद्धि की है।

मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने चार मई को रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक बुधवार को पेश की जाने वाली अपनी मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत रुख को और सख्त कर सकता है।

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार, सात जून से बैंक ने अपनी कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 0.35 प्रतिशत बढ़ा दिया है।

बैंक की एक साल की एमसीएलएल 7.50 प्रतिशत से बढ़कर 7.85 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक दिन की एमसीएलआर 7.15 प्रतिशत से बढ़कर 7.50 प्रतिशत और तीन साल की एमसीएलआर 7.70 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत हो गई है।

भाषा रिया

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments