scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएचसीएलटेक को टाइम मैगजीन ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में भारत की शीर्ष कंपनी का दर्जा दिया

एचसीएलटेक को टाइम मैगजीन ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में भारत की शीर्ष कंपनी का दर्जा दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) भारत की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएलटेक को टाइम मैगजीन ने 2024 में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में भारत की शीर्ष कंपनी का दर्जा दिया है।

नोएडा स्थित इस कंपनी ने पेशेवर सेवा श्रेणी में वैश्विक शीर्ष 10 सूची में भी स्थान हासिल किया है।

एचसीएलटेक के कॉरपोरेट कार्य के मुख्य परिचालन अधिकारी राहुल सिंह ने कहा, ‘‘यह सम्मान एचसीएलटेक की उत्कृष्टता और नवोन्मेषण के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह उद्योग में हमारे नेतृत्व और एक शीर्ष नियोक्ता के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी कर्मचारी क्षमता को अधिकतम करने, समुदाय और सामाजिक जिम्मेदारी पहल को आगे बढ़ाने और स्थिरता लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समर्पित है।

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की 2024 की सूची कर्मचारी संतुष्टि, राजस्व वृद्धि और स्थिरता के मापदंडों पर आधारित है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments