नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 8.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,307 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,986 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 6.1 प्रतिशत बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,499 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 17,390 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,710 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,17,055 करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, कंपनी को स्थिर मुद्रा पर अपने राजस्व में दो से पांच प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।
बीते वित्त वर्ष में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,665 बढ़कर 2,23,420 हो गई।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.