scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचसीएल टेक ने कनाडा में इंजीनियरिंग और अनुसंधान एवं विकास केंद्र खोला

एचसीएल टेक ने कनाडा में इंजीनियरिंग और अनुसंधान एवं विकास केंद्र खोला

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कनाडा के एडमोंटन में इंजीनियरिंग और अनुसंधान एवं विकास सेवाओं पर केंद्रित एक नवाचार केंद्र खोला है।

एचसीएल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि यह नवाचार केंद्र शिक्षा, सरकारी संस्थानों, स्टार्टअप्स और प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के भागीदारों के एक पारिस्थितिकी तंत्र को एक साथ लाने को लेकर इंजीनियरिंग टीमों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।

कंपनी ने कहा कि एचसीएल इंजीनियरिंग की टीम उत्पाद इंजीनियरिंग, प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग, परिचालन प्रौद्योगिकी सेवाओं और अगली पीढ़ी की इंजीनियरिंग, अनुसंधान और विकास से संबंधित कार्य करेगी।

एचसीएल के अनुसार केंद्र में एक इंजीनियरिंग और सह-नवाचार प्रयोगशाला होगी, जो विश्व के शीर्ष 100 नेताओं समेत उच्च तकनीक और सॉफ्टवेयर ग्राहकों को सक्षम बनाएगी।

इसके अलावा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों से कॉलेज के स्नातकों को नियुक्त करेगी। यह नियुक्तियां अल्बर्टा विश्वविद्यालय, मैकएवान विश्वविद्यालय, एनएआईटी, एसएआईटी और अन्य विश्वविद्यालयों से की जाएंगी।

भाषा जतिन प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments