नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स को सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 13 करोड़ रुपये का एकीकृत लाभ कमाया था।
लेखा-परीक्षक (ऑडिटर) के अनुसार, एचसीएल इन्फोसिस्टम्स की 30 सितंबर, 2022 तक नेटवर्थ पूरी तरह से समाप्त हो गई है।
आलोच्य अवधि के दौरान समूह की मौजूदा देनदारियां उसकी मौजूदा संपत्ति से 489.84 करोड़ रुपये अधिक हो गईं।
सितंबर तिमाही के दौरान एचसीएल की परिचालन आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 15.54 करोड़ रुपये से घटकर 6.93 करोड़ रुपये रह गई।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.