scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएचसीसी ने क्यूआईपी के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाए

एचसीसी ने क्यूआईपी के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, क्यूआईपी 16 दिसंबर को खुला और 19 दिसंबर को बंद हुआ। इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसके खुलेने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे पूर्ण अभिदान हासिल हुआ।

इसमें कहा गया, ‘‘ एचसीसी ने 43.01 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर शेयर जारी कर 600 करोड़ रुपये जुटाए जिसमें 42.01 रुपये प्रति शेयर का ‘प्रीमियम’ भी शामिल है।’’

क्यूआईपी पेशकश के प्रबंधन का काम मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एलारा कैपिटल इंडिया को सौंपा गया था। सिरिल अमरचंद मंगलदास और रजनी एसोसिएट्स इस पेशकश के कानूनी सलाहकार थे।

एचसीसी परिवहन, बिजली और जल क्षेत्रों में काम करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments