scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतहैवेल्स ने यूएई के रसोई उपकरण क्षेत्र में उतरने के लिए जंबो ग्रुप के साथ किया करार

हैवेल्स ने यूएई के रसोई उपकरण क्षेत्र में उतरने के लिए जंबो ग्रुप के साथ किया करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रसोई उपकरण क्षेत्र में प्रवेश के लिए वहां के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक व प्रौद्योगिकी उत्पादों के वितरक जंबो ग्रुप के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, इस साझेदारी के तहत हैवेल्स इंडिया के मिक्सर ग्राइंडर सहित प्रमुख रसोई उपकरण सबसे पहले जंबो की ई-कॉमर्स वेबसाइट जंबो.एई पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे और उसके बाद इनका वितरण खुदरा स्टोर पर किया जाएगा।

हैवेल्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल मुरगई ने कहा, ‘‘ यह सहयोग न केवल हैवेल्स की ब्रांड उपस्थिति को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि हमारे विस्तार के लिए भी एक बड़ा कदम है..’’

जंबो ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विकास चड्ढा ने कहा, ‘‘ रसोई उपकरणों की बढ़ती मांग के साथ यह भागीदारी हमें अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम उपलब्ध उत्पाद प्रदान करने में सक्षम बनाएगी, जिससे उनकी जीवनशैली और सुगम बन पाएगी।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments