चंडीगढ़, 14 मार्च (भाषा) हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने सोमवार को कहा कि राज्य में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नहीं है और किसान खुश हैं।
राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य किरण चौधरी के पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।
दलाल ने बताया कि मौजूदा रबी सत्र के दौरान नौ मार्च तक किसानों को 10.80 लाख टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया गया है। यह पिछले साल की कुल यूरिया खपत 10.51 लाख टन से अधिक है।
उन्होंने बताया कि 2021-22 में यूरिया की कुल जरूरत 11 लाख टन रहने का अनुमान है।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.