चंडीगढ़, 23 अप्रैल (भाषा) हरियाणा सरकार ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में दो प्रतिशत की वृद्धि की। इससे यह उनके मूल वेतन के 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत हो गया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।
वित्त विभाग के आदेश का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है कि संशोधित डीए और डीआर अप्रैल 2025 के वेतन/पेंशन के साथ दिया जाएगा।
जनवरी 2025 से मार्च 2025 की अवधि के लिए बकाया का भुगतान मई में किया जाएगा।
भाषा रमण पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.