scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतहरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति को अधिसूचित किया

हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति को अधिसूचित किया

Text Size:

चंडीगढ़, 17 नवंबर (भाषा) हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति, 2022 को अधिसूचित कर दिया है। इस नीति का मकसद राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके कलपुर्जों के विनिर्माण को बढ़ावा देना है।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि इस नीति से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नीति में बिजली से चलने वाले वाहनों की कीमत को कम करने के प्रावधान किए गए हैं। इसमें हाइब्रिड ईवी के खरीदारों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।

हरियाणा सरकार ने जून में इलेक्ट्रिक वाहन नीति, 2022 को मंजूरी दी थी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments