चंडीगढ़, 31 मार्च (भाषा) हरियाणा सरकार ने राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाली प्रमुख खरीफ और रबी फसलों की खेती की लागत की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।
समिति का गठन कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है।
हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के प्रवक्ता के हवाले से सोमवार को एक बयान में कहा गया कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले वर्षों में राज्य का कृषि क्षेत्र मजबूत, प्रतिस्पर्धी और टिकाऊ बना रहे।
समिति के माध्यम से हरियाणा सरकार का लक्ष्य ऐसी नीतियां तैयार करना है जो किसानों, उपभोक्ताओं और राज्य की आर्थिक प्राथमिकताओं के हितों को संतुलित करती हों।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.