scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहरियाणा में मक्का किसानों को 2,400 रुपये, दलहन के लिए 3,600 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन को मंजूरी

हरियाणा में मक्का किसानों को 2,400 रुपये, दलहन के लिए 3,600 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन को मंजूरी

Text Size:

चंडीगढ़, 21 जुलाई (भाषा) हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने राज्य में मक्का उपजाने वाले किसानों के लिए 2,400 रुपये प्रति एकड़ और दलहन किसानों को प्रति एकड़ 3,600 रुपये प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी है। ।

एक सरकारी बयान के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दो पैकेज को मंजूरी दी। इससे राज्य में तिलहन और दलहन फसलों को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अलावा फसल विविधीकरण के लिए भी 38.50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि 10 जिलों में मक्का और दलहन सहित विभिन्न फसलों को बढ़ावा देने के लिए 50,000 एकड़ भूमि पर फसल विविधीकरण की योजनाएं लागू की जाएंगी।

कौशल राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राज्य स्तरीय मंजूरी समिति की बैठक में यह बात कही। बयान में कहा गया है कि बैठक में 159 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकसित करने में मदद मिलेगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी।

कौशल ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत मृदा परीक्षण किया जा रहा है और किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार उर्वरक, बीज आदि का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसके लिए 100 मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 25 लाख नमूने एकत्र किए जा चुके हैं और किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments