scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहरवंश चावला ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन नियुक्त

हरवंश चावला ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अधिवक्ता और अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून के विशेषज्ञ हरवंश चावला को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

अंतरराष्ट्रीय कानून, व्यापार नीति, बुनियादी ढांचे के विकास और कॉरपोरेट सलाह में तीन दशक से अधिक के अनुभव के साथ, चावला नॉथ्रॉपत्रप ग्रुमन, सिंगापुर एयरलाइंस, डेंसो कॉरपोरेशन और अल्काटेल सहित वैश्विक कंपनियों के कानूनी सलाहकार रहे हैं।

उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘‘मेरा ध्यान नवाचार-आधारित विकास को बढ़ावा देने, व्यापार बाधाओं को कम करने और ब्रिक्स अर्थव्यवस्थाओं की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने पर होगा।’’

सेंट स्टीफंस कॉलेज और दिल्ली लॉ फैकल्टी के पूर्व छात्र चावला के पास जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर, अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय कानून में मास्टर डिग्री है।

ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एक गैर-लाभकारी संगठन है जो ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए काम करता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments