scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतहरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के आईपीओ को अंतिम दिन 7.93 गुना अभिदान मिला

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के आईपीओ को अंतिम दिन 7.93 गुना अभिदान मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) हैदराबाद की कंपनी हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के 130 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन मंगलवार को खुदरा निवेशकों के मजबूत समर्थन से 7.93 गुना अभिदान मिला है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की 85 लाख शेयरों की पेशकश पर 6.74 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली हैं। यह 7.93 गुना बैठता है।

आईपीओ के खुदरा हिस्से को सबसे अधिक 12.15 गुना अभिदान मिला। इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 8.87 गुना और संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 1.91 गुना अभिदान है।

कंपनी का आईपीओ 30 मार्च को खुला था और यह पांच अप्रैल को बंद हुआ।

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 144-153 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 130 करोड़ रुपये जुटेंगे।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments