scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 53 प्रतिशत घटकर 34 करोड़ रुपये

हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 53 प्रतिशत घटकर 34 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारतीय आईटी कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 52.7 प्रतिशत घटकर 34 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी का पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 71.9 करोड़ रुपये रहा था।

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में राजस्व 30.5 प्रतिशत बढ़कर 544.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 417.2 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का मुनाफा 25.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 184.6 करोड़ रुपये रहा। राजस्व 26.8 प्रतिशत बढ़कर 2,060.8 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने मार्च में तत्काल प्रभाव से अपने संगठनात्मक ढांचे में शीर्ष स्तर पर कई बदलावों की घोषणा की थी। इस पुनर्गठन के तहत कार्यकारी वाइस चेयरमैन जोसेफ अनंतराजू को सह-अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं चेयरमैन अशोक सूता ने कंपनी के मुख्य परामर्शदाता के रूप में अतिरिक्त पदभार संभाला।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर पर 3.5 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज डिजिटल परिवर्तन, उत्पाद इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचा प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है। इसके 13 देशों में 6,632 कर्मचारी हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments