scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहैप्पीएस्ट माइंड्स का बीती तिमाही में लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 56.34 करोड़ रुपये पर

हैप्पीएस्ट माइंड्स का बीती तिमाही में लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 56.34 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स का चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 57.7 प्रतिशत उछलकर 56.34 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एक साल पहले समान अवधि में 35.73 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

हैप्पीएस्ट माइंड्स का समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ग्राहकों के साथ हुए अनुबंधों से एकीकृत आय 34.5 प्रतिशत बढ़कर 328.92 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले समान अवधि में यह 244.61 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा, ‘…हमारा 2031 तक एक अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य है।’’

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments