नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) समाधान कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपनी क्षमता 450 सीटों तक करने के लिए नोएडा परिसर के विस्तार की घोषणा की।
इससे पहले हैप्पिएस्ट माइंड्स ने इस साल जुलाई में बेंगलुरु में 1,600 सीट के नए कार्यालय स्थल के अधिग्रहण की घोषणा की थी। इसके अलावा कंपनी की इस साल के अंत में भुवनेश्वर जैसे नये स्थानों में विस्तार की योजना है।
कंपनी ने बयान में कहा कि हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने आज (सोमवार को) अपनी नोएडा सुविधा के विस्तार की घोषणा की है। इस सुविधा से इसकी आपूर्ति क्षमता बढ़ेगी।
बयान में कहा गया है कि अतिरिक्त सुविधा के साथ एनसीआर में इसकी क्षमता 450 सीटों की होगी।
भाषा
रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.