scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशअर्थजगतहलदर वेंचर ने केएस ऑयल की हल्दिया रिफाइनरी को 58 करोड़ रुपये में खरीदा

हलदर वेंचर ने केएस ऑयल की हल्दिया रिफाइनरी को 58 करोड़ रुपये में खरीदा

Text Size:

कोलकाता, 31 मार्च (भाषा) कृषि कंपनी हलदर वेंचर लिमिटेड (एचवीएल) ने हल्दिया में केएस ऑयल लिमिटेड की बंद पड़ी खाद्य तेल रिफाइनरी इकाई को 58 करोड़ रुपये में खरीदा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कर्ज समस्या के कारण केएस ऑयल परिसमापन के दौर से गुजर रही थी।

कोलकाता की कंपनी एचवीएल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से मंजूरी मिलने के बाद 28 मार्च को संपत्ति का भौतिक कब्जा ले लिया है और वह तीन महीने के भीतर परिचालन फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।

हलदर वेंचर के प्रबंध निदेशक केशव कुमार हलदर ने कहा, ‘‘अधिग्रहण की लागत 58 करोड़ रुपये है और हमारा लक्ष्य तीन महीने के भीतर संयंत्र को चालू करना है। हालांकि, इकाई के पूर्ण रूप से पुनरुद्धार में एक साल लगेगा।’’

अधिकारियों ने संकेत दिया कि खाद्य तेल इकाई को बढ़ाने और आधुनिक बनाने के लिए विभिन्न चरणों में इतनी ही राशि लगाई जा सकती है।

इस इकाई से 500 लोगों को रोजगार मिल सकता है।

इस अधिग्रहण से इस चावल उत्पादक कंपनी को हल्दिया बंदरगाह पर खाद्य तेल शोधन सुविधा का नियंत्रण प्राप्त होगा, जिसकी भौतिक और रासायनिक शोधन के लिए 500 टन प्रति दिन (टीपीडी) की क्षमता है – जो बीरभूम जिले में इसके मौजूदा संयंत्र की तुलना में पांच गुना अधिक है।

एचवीएल के एक अधिकारी ने कहा कि इस रणनीतिक विस्तार से वार्षिक राजस्व में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments