scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमदेशअर्थजगतगुजरात की उत्सर्जन-व्यापार योजना अर्थशॉट पुरस्कार के फाइनलिस्ट में शामिल

गुजरात की उत्सर्जन-व्यापार योजना अर्थशॉट पुरस्कार के फाइनलिस्ट में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) कण प्रदूषण के लिए गुजरात की उत्सर्जन व्यापार योजना को 2025 अर्थशॉट पुरस्कार के लिए फाइनलिस्ट नामित किया गया है।

इस योजना को उत्सर्जन बाजार त्वरक (ईएमए) के शोधकर्ताओं की मदद से विकसित किया गया है।

उत्सर्जन-व्यापार योजना की पहल को अर्थशॉट पुरस्कार की ‘क्लीन अवर एयर’ श्रेणी के अंतर्गत तीन फाइनलिस्टों में से एक के रूप में चुना गया है।

ईएमए से संबद्ध शोधकर्ताओं ने बाजार-आधारित दृष्टिकोण को लागू करने के लिए गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) के साथ मिलकर काम किया, जिसने पारंपरिक प्रदूषण नियंत्रण विधियों की जगह कैप-एंड-ट्रेड प्रणाली को अपनाया, जिससे उद्योगों को उत्सर्जन परमिट खरीदने और बेचने की अनुमति मिली।

इस प्रयोग के परिणामस्वरूप कण प्रदूषण में भारी गिरावट आई, अनुपालन बेहतर हुआ और उद्योगों के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।

अर्थशॉट पुरस्कार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कारों में से एक है।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments