नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) रसायन विनिर्माता गुजरात पॉलिसोल केमिकल्स लिमिटेड (जीपीसीएल) और निर्माण एवं आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी पीकेएच वेंचर्स को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंजूरी मिल गई है।
सेबी ने सोमवार को बताया कि इन कंपनियों की तरफ से किए गए आवेदन को 18-22 जुलाई के दौरान ‘निष्कर्ष’ जारी कर दिया गया। इन दोनों कंपनी ने मार्च में आईपीओ के लिए सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल कराएं थे।
किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की निष्कर्ष जरूरी होता है।
दस्तावेजों के मुताबिक, गुजरात पॉलिसोल केमिकल्स आईपीओ के जरिये 414 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ के तहत 87 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी के प्रवर्तक 327 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
वहीं पीकेएच वेंचर्स के आईपीओ में कंपनी द्वारा 1.82 करोड़ से अधिक नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसके प्रवर्तक 98.31 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे।
दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.