scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशअर्थजगतगुजरात नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश में अग्रणी है : उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी

गुजरात नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश में अग्रणी है : उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी

Text Size:

गांधीनगर, 29 जनवरी (भाषा) गुजरात के उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य, देश भर में पहले स्थान पर है।

संघवी ने यहां नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन में बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2000-2002 में (गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में) स्वच्छ ऊर्जा के लिए दृष्टिकोण निर्धारित किया था जब नवीकरणीय ऊर्जा को प्रायोगिक माना जाता था।

उन्होंने कहा, ‘‘ जिसे कभी मजाक समझा जाता था, वह आज गुजरात की ताकत बन गया है। हमने कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन सरकार कभी अपने वादे से पीछे नहीं हटी।’’

संघवी ने कहा, ‘‘ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मजबूत पहल करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य है और इसलिए नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में यह राज्य देश भर में पहले स्थान पर है।’’

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य भारत के पवन ऊर्जा उत्पादन में 27.2 प्रतिशत का योगदान देता है। राज्य की कुल बिजली खपत का 64 प्रतिशत से अधिक नवीकरणीय स्रोतों से आता है। गुजरात में 7.5 लाख से अधिक घरों ने रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए गए हैं जो भारत के हिस्से का 30 प्रतिशत से अधिक है।

उन्होंने साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौता राज्य के उद्योगों के लिए नए अवसर खोलेगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments