अहमदाबाद, 10 अगस्त (भाषा) गुजरात सरकार ने राज्य के विभागों और संगठनों के बीच ड्रोन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए एक नयी नीति पेश की है।
राज्य सरकार ने बुधवार को इस नीति को पेश करते हुए कहा कि इससे 25 हजार लोगों को रोजगार मिलने के साथ राज्य में निवेश आकर्षित किया जा सकेगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में आयोजित समारोह में ‘ड्रोन प्रचार और उपयोग नीति’ का अनावरण किया।
राज्य सरकार ने बयान में कहा, ‘‘इस नीति का उद्देश्य सेवा वितरण के लिए ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देकर विनिर्माण और नवाचार समेत एक सक्रिय ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र को स्थापित करना है।
सरकार ने कहा कि इसके जरिये विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं को उन्नत प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ अधिक प्रभावी, लोकप्रिय, कुशल और तेज बनाया जाएगा।
बयान के अनुसार, इस नीति से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 25,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा ड्रोन सेवाओं के पारिस्थितिकी तंत्र के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए निवेश भी आकर्षित होगा।
यह नीति पांच साल की अवधि के लिए वैध है। यह राज्य सरकार के विभागों को ड्रोन (दूर से नियंत्रित मानव रहित हवाई वाहनों) के व्यावसायिक उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए उत्प्रेरक की भूमिका निभाने में मदद करेगी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.