scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअमरूद का निर्यात अप्रैल-जनवरी में बढ़कर 20.9 लाख डॉलर रहा

अमरूद का निर्यात अप्रैल-जनवरी में बढ़कर 20.9 लाख डॉलर रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अप्रैल-जनवरी 2021-22 में अमरूद का निर्यात बढ़कर 20.9 लाख अमेरिकी डॉलर हो गया, जो अप्रैल-जनवरी 2013-14 में 5.8 लाख अमेरिकी डॉलर था।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत से ताजे फलों के निर्यात में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ताजे फलों के प्रमुख निर्यात स्थलों में बांग्लादेश, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, नेपाल, ईरान, रूस, सऊदी अरब, ओमान और कतर शामिल हैं।

बयान के मुताबिक दही और पनीर का निर्यात भी अप्रैल-जनवरी 2021-22 में बढ़कर तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया, जो अप्रैल-जनवरी 2013-14 में एक करोड़ डॉलर था।

डेयरी उत्पादों के प्रमुख निर्यात स्थलों में यूएई, बांग्लादेश, अमेरिका, भूटान, सिंगापुर, सऊदी अरब, मलेशिया, कतर, ओमान और इंडोनेशिया शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments