scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतमुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये के गारंटी-मुक्त ऋण स्वीकृत,68 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं:मंत्री

मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये के गारंटी-मुक्त ऋण स्वीकृत,68 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं:मंत्री

Text Size:

नागपुर (महाराष्ट्र), 14 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत 52 करोड़ लोगों को कारोबार शुरू करने के लिए 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बिना गारंटी वाले ऋण दिए गए हैं। इन लाभार्थियों में 68 प्रतिशत महिलाएं हैं।

वित्त राज्य मंत्री नागपुर में राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारियों के 77वें बैच को संबोधित करते हुए यह बात कही।

आर्थिक वद्धि को लेकर देश के दृष्टिकोण पर उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने 52 करोड़ लोगों को 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बिना गारंटी वाले ऋण दिए हैं। ये ऋण 50,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक के हैं।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘ आज लोग इन ऋण की मदद से नए-नए कारोबार शुरू कर रहे हैं और देश की आर्थिक वृद्धि में अपना योगदान दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इन लाभार्थियों में 68 प्रतिशत महिलाएं हैं और उन्होंने नए व्यवसाय शुरू किए हैं।

चौधरी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में सरकार लगातार बुनियादी ढांचे के बजट में वृद्धि कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है।

आईआरएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में उनकी बेहद अहम भूमिका होगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments