scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशअर्थजगतGST सुधारों से बाज़ारों में आई नई रौनक: UP सीएम योगी ने पीएम मोदी के जीएसटी सुधारों की सराहना की

GST सुधारों से बाज़ारों में आई नई रौनक: UP सीएम योगी ने पीएम मोदी के जीएसटी सुधारों की सराहना की

इसके अलावा यह पवेलियन स्टार्टअप्स, डिज़ाइनरों और उद्यमियों को नेटवर्किंग, बिज़नेस सहयोग और साझेदारियों के अवसर भी उपलब्ध कराएगा.

Text Size:

गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार लागू करने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि इन सुधारों से बाजारों में नई रौनक आई है और यह बदलाव वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट सेक्टर के उद्योगपतियों के लिए नई जिंदगी साबित हुआ है.

ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध नगर में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो – 2025 को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “ऐतिहासिक नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी सुधार लागू होने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश आए हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं…गरीब, किसान, महिलाएं, युवा, मध्यम वर्ग, व्यापारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, सभी वर्गों और समुदायों को यह दिवाली का तोहफा मिला है. पिछले चार दिनों में हमने बाजारों में नई रौनक देखी है. उपभोक्ता बड़ी संख्या में बाजारों की ओर उमड़े हैं. यह हमारे ODOP सेक्टर के उद्योगपतियों के लिए नई जिंदगी जैसा है.”

कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए सीएम योगी ने बताया कि इस बार 80 देशों से 550 से अधिक खरीदार इसमें हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही, प्रदेश के सभी 75 जिलों से 2250 से ज्यादा प्रदर्शक भी इस आयोजन में भागीदार बने हैं. उन्होंने कहा कि यह मंच न केवल प्रदेश बल्कि देश और पूरी दुनिया के सामने यूपी को प्रस्तुत करने का बड़ा अवसर है.

25 से 29 सितम्बर तक निर्धारित यह आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार संबंधी ताकतों को वैश्विक मंच पर पेश किया जाएगा. यह केवल व्यापार और निवेश का मंच नहीं, बल्कि युवाओं, उद्यमियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए भविष्य-तैयार पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का भी प्रयास है.

इस प्रदर्शनी में खास आकर्षण ODOP पेवेलियन होगा, जो हॉल नंबर 9 में 343 स्टॉलों के साथ लगाया गया है. इसमें प्रत्येक जिले के प्रमुख उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे. भदोही के कालीन, फिरोजाबाद का ग्लासवर्क, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की लकड़ी की कारीगरी समेत तमाम शिल्पकृतियां यहां लोकल से ग्लोबल की यात्रा को दर्शाएंगी.

इसके अलावा यह पवेलियन स्टार्टअप्स, डिज़ाइनरों और उद्यमियों को नेटवर्किंग, बिज़नेस सहयोग और साझेदारियों के अवसर भी उपलब्ध कराएगा.

share & View comments