scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतफरवरी में जीएसटी संग्रह 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक

फरवरी में जीएसटी संग्रह 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि फरवरी में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।

चालू वित्त वर्ष में यह पांचवीं बार है, जब जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह पहली बार है जब उपकर संग्रह ने 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है, जो वाहन सहित कुछ प्रमुख क्षेत्रों में सुधार को दर्शाता है।

फरवरी में संग्रह कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ। गौरतलब है कि जनवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये था। इस तरह फरवरी का संग्रह, इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है।’’

फरवरी 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है और फरवरी 2020 के मुकाबले 26 प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आम तौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है।

एनए शाह एसोसिएट्स के भागीदार पराग मेहता ने कहा कि मार्च 2021 का जीएसटी ऑडिट भी 28 फरवरी को पूरा हो गया है और गलतियों तथा चूक के कारण देय शेष कर के चलते भी अधिक संग्रह हुआ है।

मेहता ने कहा कि संग्रह में बढ़ोतरी अब इसी सीमा में होनी चाहिए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments