scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतजीएसटी संग्रह सितंबर में 95,480 करोड़ रुपए रहा, इस वित्त वर्ष में किसी एक महीने में सबसे अधिक

जीएसटी संग्रह सितंबर में 95,480 करोड़ रुपए रहा, इस वित्त वर्ष में किसी एक महीने में सबसे अधिक

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर 2020 का जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के कुल जीएसटी संग्रह से चार प्रतिशत अधिक है.

Text Size:

नई दिल्ली: माल और सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये रहा, जो चालू वित्त वर्ष में अब तक किसी एक महीने में किया गया सबसे अधिक जीएसटी संग्रह है. वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर 2020 का जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के कुल जीएसटी संग्रह से चार प्रतिशत अधिक है.

इस साल सितंबर में साल भर पहले की तुलना में माल के आयात से एकत्र कर 102 प्रतिशत और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व संग्रह 105 प्रतिशत रहा.

बयान में कहा गया, ‘सितंबर 2020 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 95,480 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,741 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 23,131 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 47,484 करोड़ रुपये (माल के आयात से प्राप्त 22,222 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 7,124 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 788 करोड़ रुपये सहित) रहा.’

इससे पहले चालू वित्त वर्ष के दौरान जीएसटी से प्राप्त राजस्व अप्रैल में 32,172 करोड़ रुपये, मई में 62,151 करोड़ रुपये, जून में 90,917 करोड़ रुपये, जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये और अगस्त में 86,449 करोड़ रुपये रहा था.

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में एकीकृत जीएसटी से केंद्रीय जीएसटी को 21,260 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी को 16,997 करोड़ रुपये दिये.

नियमित निपटान के बाद सितंबर 2020 महीने में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के लिये 39,001 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के लिये 40,128 करोड़ रुपये रहा.


यह भी पढ़ें: हाथरस कांड पीड़िता के परिवार से मिलने निकले प्रियंका-राहुल गांधी के साथ एक्सप्रेस वे पर धक्का मुक्की, हिरासत में लिए गए


 

share & View comments