scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशअर्थजगतGST कलेक्शन सितंबर में 1.45 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

GST कलेक्शन सितंबर में 1.45 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

राजस्व के आधिकारिक आंकड़े एक अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. पिछले वर्ष सितंबर में यह 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा था.

Text Size:

नई दिल्ली: सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मार्च से जीएसटी संग्रह लगातार 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. अगस्त में यह 1.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

अधिकारी ने कहा, ‘जीएसटी राजस्व सितंबर में 1.45 लाख करोड़ रुपये से कुछ अधिक रहने का अनुमान है. कारोबारी गतिविधियों में तेजी से आने वाले महीनों में संग्रह और अच्छा होने की उम्मीद है.’

राजस्व के आधिकारिक आंकड़े एक अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. पिछले वर्ष सितंबर में यह 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा था.

अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर था. मई में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये, जून में 1.44 लाख करोड़ रुपये, जुलाई में 1.49 लाख करोड़ रुपये और अगस्त में 1.43 लाख करोड़ रुपये था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान के BJP प्रमुख सतीश पूनिया ने 2023 में कांग्रेस को हराने के लिए बताए ‘4 फैक्टर्स’


 

share & View comments