नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) विदेशों में मंदी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को मूंगफली को छोड़कर बाकी सभी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सरसों, सोयाबीन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
कारोबारियों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज और मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट चल रही है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि जिस तरह से बाजार आयातित सस्ते तेलों से अटा पड़ा है, वह हमारे तेल उद्योग, तिलहन की खेती के लिए अच्छा नहीं है। आज सूरजमुखी की ऐसी स्थिति हो गयी है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाये जाने के बावजूद इसका उत्पादन नहीं बढ़ रहा है। इसी तरह मूंगफली और बिनौला का रकबा नहीं बढ़ रहा है। ऐसे में यह आशंका भी है कि यही हाल अन्य तेल तिलहनों का न हो जाये।
उन्होंने कहा कि सस्ते आयातित खाद्यतेलों का नियंत्रण जरूरी है, क्योंकि ज्यादा अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के कारण ग्राहकों को इस सस्तेपन का लाभ नहीं मिल रहा। तिलहन की जगह किसान मोटे अनाज की ओर रुख करने लगे हैं। यह देश को तेल तिलहन मामले में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को प्रभावित कर सकता है।
माल की कमी के बीच मूंगफली तेल तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे, जबकि अत्याधिक आयात होने और बंदरगाहों पर लागत से कम भाव पर बिकवाली किये जाने से बाकी सभी तेल तिलहन के थोक भाव गिरावट के साथ बंद हुए।
बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,725-5,775 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 7,865-7,915 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 18,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,735-3,020 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,790 -1,885 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,790 -1,900 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,240 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,040 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,980 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,280 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,380 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,040-5,135 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,805-4,900 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.