scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसकल प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अबतक 31 प्रतिशत बढ़कर 10.54 लाख करोड़ रुपये

सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अबतक 31 प्रतिशत बढ़कर 10.54 लाख करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में 10 नवंबर तक 31 प्रतिशत बढ़कर 10.54 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस वृद्धि में व्यक्तिगत आयकर संग्रह के बेहतर प्रदर्शन का विशेष योगदान रहा।

शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह रिफंड के समायोजन के बाद 8.71 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें व्यक्तिगत और कॉरपोरेट कर शामिल हैं। यह आम बजट में पूरे साल के लिए तय लक्ष्य का 61.31 प्रतिशत है।

बयान में कहा गया कि एक अप्रैल से 10 नवंबर के बीच 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए जा चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘10 नवंबर, 2022 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह से पता चलता है कि सकल संग्रह 10.54 लाख करोड़ रुपये है। यह पिछले साल इसी अवधि के सकल संग्रह से 30.69 प्रतिशत अधिक है।’’

सकल कॉरपोरेट कर और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) संग्रह में क्रमश: 22.03 प्रतिशत और 40.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

भाषा

पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments