scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतग्रीनको, आईआईटी-हैदराबाद सतत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए संस्थान की स्थापना करेंगे

ग्रीनको, आईआईटी-हैदराबाद सतत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए संस्थान की स्थापना करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी ग्रीनको ने ऐसा संस्थान स्थापित करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद (आईआईटी-हैदराबाद) के साथ हाथ मिलाया है जहां विद्यार्थियों का जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने, चक्रीय अर्थव्यवस्था, ऊर्जा परिवर्तन जैसे टिकाऊ लक्ष्यों की दिशा में मार्गदर्शन किया जाएगा।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि ग्रीनको स्कूल ऑफ सस्टेनेबल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (जीएसएसएसटी) इस साल के अंत तक खुल जाएगा। जून, 2023 तक एमटेक और पीएचडी पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को प्रवेश मिल जाएगा।

ग्रीनको ने कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में किए गए। कंपनी ने बयान में मंत्री के हवाले से कहा, ‘‘चौथी औद्योगिक क्रांति में भारत अग्रणी भूमिका निभाएगा और आईआईटी हैदराबाद विश्वस्तर पर ‘ब्रांड इंडिया’ को बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments