इंदौर, 10 फरवरी (भाषा) देश में अपनी तरह के पहले कदम के तहत इंदौर नगर निगम (आईएमसी) द्वारा सार्वजनिक निर्गम (पब्लिक इश्यू) के रूप में शुक्रवार को पेश हरित बॉन्ड को 122 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के मुकाबले 5.42 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। आईएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हरित बॉन्ड के जरिये आईएमसी 60 मेगावॉट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए कुल 244 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है।
उन्होंने बताया कि बॉन्ड खुलने के पहले दिन शुक्रवार को इसे 661.52 करोड़ रुपये का अभिदान प्राप्त हुआ और बॉन्ड 14 फरवरी (मंगलवार) को बंद होगा।
उन्होंने बताया कि आईएमसी देश का ऐसा पहला नगरीय निकाय है जिसने सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए सार्वजनिक निर्गम के रूप में रूप में हरित बॉन्ड पेश किया है।
इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया,’इंदौर को पुन: बधाई! स्वच्छता में छह बार लगातार नंबर वन रहने वाले इंदौर के हरित बॉन्ड को निवेशकों और आमजन ने हाथों-हाथ लिया और नंबर वन बना दिया।’
अधिकारियों ने बताया कि हरित बॉन्ड से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में किया जाएगा जिससे बनने वाली बिजली से नर्मदा नदी के पानी को पड़ोसी खरगोन जिले के जलूद गांव से 80 किलोमीटर दूर इंदौर लाया जाएगा।
भाषा राजकुमार अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.