scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतग्रासिम के पहली तिमाही का मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 2,767 करोड़ रुपये

ग्रासिम के पहली तिमाही का मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 2,767 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लि. का वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 33.9 प्रतिशत बढ़कर 2,767.08 करोड़ रुपये रहा।

सीमेंट और रसायन व्यवसायों में उच्च लाभ और प्रमुख कारोबारों में चौतरफा वृद्धि के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में उसे 2,065.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।।

वित्तवर्ष 2025-26 की जून तिमाही में परिचालन राजस्व 15.9 प्रतिशत बढ़कर 40,118.08 रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 34,609.75 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments