नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 9.23 प्रतिशत बढ़कर 2,973.26 करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 17.33 प्रतिशत बढ़कर 44,267.26 करोड़ रुपये रही।
कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ 2,721.81 करोड़ रुपये और परिचालन आय 37,727.13 करोड़ रुपये रही थी।
ग्रासिम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में उसका शुद्ध लाभ 21.85 प्रतिशत घटकर 7,756.33 करोड़ रुपये रह गया। इसकी मुख्य वजह भवन निर्माण सामग्री कारोबार में निवेश है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का 9,925.65 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी के अनुसार, ग्रासिम की परिचालन आय 13.36 प्रतिशत बढ़कर सर्वाधिक 1,48,477.89 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
अल्ट्राटेक, आदित्य बिड़ला कैपिटल व कपड़ा, रसायन एवं निर्माण सामग्री जैसे व्यवसायों को नियंत्रित करने वाली ग्रासिम की कुल एकीकृत आय 2024-25 में सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत बढ़कर 1,49,936.93 करोड़ रुपये हो गई।
ग्रासिम के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये प्रति शेयर पर 10 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.