scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतग्रासिम इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 2,759 करोड़ रुपये

ग्रासिम इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 2,759 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 2,758.75 करोड़ रुपये पहुंच गया।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में उसने 2,447.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही के दौरान 40.77 प्रतिशत बढ़कर 28,041.54 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 19,919.40 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च भी 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 24,393.95 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 16,853.28 करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments