scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतग्रैन्युल्स इंडिया के प्रवर्तक ने 3.09 प्रतिशत हिस्सेदारी 304 करोड़ रुपये में बेची

ग्रैन्युल्स इंडिया के प्रवर्तक ने 3.09 प्रतिशत हिस्सेदारी 304 करोड़ रुपये में बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) ग्रैन्युल्स इंडिया के प्रवर्तकों में से एक कृष्णा प्रसाद चिगुरुपति ने बुधवार को कंपनी में 3.09 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 304 करोड़ रुपये में बेच दी।

एनएसई पर थोक सौदों के संबंध में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, चिगुरुपति ने ग्रैन्युल्स इंडिया में 75 लाख शेयर बेचे जो 3.09 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है।

इन शेयरों का निपटान 405.08 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किया गया। इस तरह सौदे का कुल आकार 303.81 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि इस सौदे का प्राथमिक उद्देश्य व्यक्तिगत ऋण को चुकाना, गिरवी रखी हुई अपनी हिस्सेदारी को मुक्त कराना और एक छोटी व्यक्तिगत तरलता का सृजन करना था।

इस लेनदेन के बाद ग्रैन्युल्स इंडिया में प्रवर्तक एवं प्रवर्तक समूह की कुल हिस्सेदारी 41.96 प्रतिशत से घटकर 38.87 प्रतिशत पर आ गई। वहीं चिगुरुपति की हिस्सेदारी 34.78 प्रतिशत से कम होकर 31.69 प्रतिशत रह गई है।

हालांकि, चिगुरुपति ने कंपनी को सूचित किया कि निकट भविष्य में ग्रैन्युल्स इंडिया लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की उनकी कोई योजना नहीं है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments