नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विभिन्न बिजली उपकरणों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) को लागू करने की समयसीमा बढ़ाने पर सहमति जताई है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। उद्योग ने वाणिज्य मंत्री से उक्त समयसीमा बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 20 सितंबर, 2024 को अधिसूचित ‘घरेलू, वाणिज्यिक और समान बिजली उपकरणों की सुरक्षा’ पर क्यूसीओ को लागू करने में उद्योग के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा के लिए 15 मई को मंत्री की अध्यक्षता में संबंधित पक्षों की परामर्श बैठक बुलाई थी।
उद्योग ने अपनी चिंताओं के बारे में बताया और विभिन्न बिजली उपकरणों के संबंध में आदेश को लागू करने में आ रही समस्याओं का जिक्र किया।
डीपीआईआईटी ने कहा कि उद्योग ने केवल उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने के लिए क्यूसीओ के मकसद का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं की जटिलता को देखते हुए पहले तैयार माल पर इन आदेशों को लागू करने और उसके बाद घटकों एवं कच्चे माल पर क्यूसीओ को लागू करने का अनुरोध किया।
उद्योग ने साथ ही चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किए जाने का प्रस्ताव दिया।
विभाग ने कहा कि मंत्री ने ”उद्योग की चिंताओं को स्वीकार किया और क्यूसीओ को लागू करने की समयसीमा बढ़ाने के अनुरोध पर विचार करने के साथ ही पहले से मौजूद स्टॉक के मुद्दे पर भी सहमति जताई।”
बैठक में उद्योग जगत की प्रमुख कंपनियों और सीआईआई, फिक्की, एसोचैम, सीईएएमए, आरएएमए, आईसीईए, आईएफएमए, एसएमटीए के साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.