scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगोयल लॉस एंजिल्स में हिंद-प्रशांत आर्थिक मंच की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे

गोयल लॉस एंजिल्स में हिंद-प्रशांत आर्थिक मंच की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे

Text Size:

सैन फ्रांसिस्को, आठ सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में हिंद-प्रशांत आर्थिक मंच (आईपीईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान वह क्षेत्र में मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

गोयल ने कहा कि आईपीईएफ में चर्चा के दौरान सदस्य देशों के लिए अवसरों को बढ़ाने पर खासतौर से जोर दिया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चुनौतीपूर्ण वक्त में आपूर्ति श्रृंखला खुली रहे और कोविड महामारी या रूस-यूक्रेन संघर्ष जैसे हालात के चलते व्यवसायों को नुकसान न हो।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आईपीईएफ यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुरक्षित और व्यापार के लिए खुला रहे।’’

आईपीईएफ की शुरुआत 23 मई को तोक्यो में अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अन्य भागीदार देशों द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी। इस मंच का मकसद क्षेत्र में जुझारू क्षमता, स्थिरता, समावेशन, आर्थिक वृद्धि, निष्पक्षता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना है।

आईपीईएफ के 14 सदस्य हैं, जिनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, फिजी, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलिपीन, सिंगापुर, थाइलैंड, वियतनाम और अमेरिका शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments