scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअगले सप्ताह अमेरिका यात्रा पर जाएंगे गोयल, व्यापार प्रतिनिधि, वाणिज्य मंत्री के साथ करेंगे बैठक

अगले सप्ताह अमेरिका यात्रा पर जाएंगे गोयल, व्यापार प्रतिनिधि, वाणिज्य मंत्री के साथ करेंगे बैठक

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अगले सप्ताह छह दिन की अमेरिका यात्रा पर जाएंगे।

अमेरिका में वह अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे। इन बैठकों में दोनों देशों के व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा होगी।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोयल पांच सितंबर को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स की छह दिन की यात्रा पर जायेंगे।

इस दौरान वह भारत-अमेरिका रणनीतिक भागीदारी मंच सम्मेलन और हिंद-प्रशांत आर्थिक समृद्धि की रूपरेखा (आईपीईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे।

बयान के अनुसार, वह दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने तथा व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए यात्रा के दौरान अमेरिका के प्रमुख कारोबारियों, अधिकारियों और उद्योग जगत के शीर्ष व्यक्तियों के साथ भी मुलाकात करेंगे।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह यात्रा भारत को निवेश का सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में पेश करने पर केंद्रित होगी।’’

आईपीईएफ की दो दिन की बैठक आठ सितंबर से लॉस एंजिल्स में होगी।

गोयल आईपीईएफ की मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और अमेरिका की वाणिज्य मंत्री गिना एम रायमोंडो से भी मुलाकात करेंगे।

मंत्रिस्तरीय बैठक में व्यापार, आपूर्ति श्रृंखला, स्वच्छ अर्थव्यवस्था और सही तरीके से परिचालन करने वाली अर्थव्यवस्था से संबंधित चार स्तंभों पर चर्चा की जायेगी।

बयान के अनुसार, गोयल इस दौरान आईपीईएफ के सदस्यों देशों के समकक्षों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

आईपीईएफ के 14 सदस्य देशों में….ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, फिजी, भारत, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपीन, सिंगापुर, थाइलैंड, वियतनाम और अमेरिका शामिल हैं।

भाषा जतिन अजय जतिन

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments