नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल यहां 27 मई को प्रस्तावित केंद्रीकृत निर्यातक पोर्टल पर निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे।
उद्योग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भारतीय निर्यातक कई मंचों पर फैले खंडित डेटा, केंद्रीकृत निर्यातक निर्देशिका की कमी और पुराने डिजिटल बुनियादी ढांचे से जूझ रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि इस दौरान भारत में एक आधुनिक, केंद्रीकृत निर्यातक पोर्टल पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसी) और सरकारी पोर्टल विदेशी खरीदारों को सुगमता से, सत्यापन योग्य या व्यापक जानकारी नहीं देते हैं।
ऐसे में डीजीएफटी, ईपीसी और निजी व्यापार साइट के आंकड़ों को जोड़कर एक एकीकृत डिजिटल मंच के रूप में केंद्रीकृत निर्यातक पोर्टल विकसित करने की योजना है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.