scorecardresearch
Wednesday, 29 May, 2024
होमदेशअर्थजगतचुनाव से पहले विज्ञापनों पर सरकार के खर्च से बढ़ेगा प्रिंट मीडिया का राजस्व: रिपोर्ट

चुनाव से पहले विज्ञापनों पर सरकार के खर्च से बढ़ेगा प्रिंट मीडिया का राजस्व: रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) सरकार और कंपनियों के विज्ञापन पर अधिक व्यय से प्रिंट मीडिया के राजस्व में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में प्रिंट मीडिया का राजस्व 13 से 15 प्रतिशत बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये रह सकता है।

महामारी के कारण प्रिंट मीडिया की आय 2020-21 में 40 प्रतिशत लुढ़क गयी थी। हालांकि, बाद में इसमें तेजी आई और 2021-22 और 2022-23 में इसमें क्रमश: 25 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

क्रिसिल ने कहा कि उसका अनुमान उन कंपनियों के विश्लेषण पर आधारित है, जिसकी रेटिंग वह करती है। इन कंपनियों का क्षेत्र के कुल कारोबार में 40 प्रतिशत हिस्सा है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कंपनियों की कुल आय में 70 प्रतिशत योगदान विज्ञापनों का, जबकि 30 प्रतिशत ग्राहकों का है। एजेंसी ने कहा, ‘‘प्रमुख क्षेत्रों की कंपनियों के विज्ञापन पर अधिक खर्च और विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनावों को देखते हुए सरकार के विज्ञापन व्यय में तेजी की उम्मीद है। इससे देश के प्रिंट मीडिया क्षेत्र की आय 13 से 15 प्रतिशत बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये हो सकती है।’’

कारोबार बढ़ने के साथ अखबारी कागज के दाम में कमी से क्षेत्र के लाभ में तेजी की उम्मीद है और 2023-24 में यह 10 प्रतिशत बढ़कर 14.5 प्रतिशत पर पहुंच सकता है।

रेटिंग एजेंसी के निदेशक नवीन वैद्यनाथन ने कहा, ‘‘आने वाले चुनावों को देखते हुए सरकार के विज्ञापन पर अधिक खर्च करने की संभावना है। इससे प्रिंट मीडिया के लिये राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है। क्षेत्र की कुल विज्ञापन आय में पांचवां हिस्सा सरकारी क्षेत्र का है।’’

उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग के सामान, खुदरा, कपड़ा और फैशन आभूषणों की बढ़ती घरेलू मांग, नये वाहनों की पेशकश, उच्च शिक्षा के लिये बढ़ती प्राथमिकता, ऑनलाइन खरीदारी तथा बढ़ती रियल एस्टेट बिक्री विज्ञापन आय में वृद्धि को बनाये रखेगी। कुल विज्ञापन आय में इन क्षेत्रों की हिस्सेदारी लगभग दो-तिहाई है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments