scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार एनएचएआई के इनविट बॉन्ड में खुदरा हिस्सेदारी को दोगुना करने पर विचार कर रही: गडकरी

सरकार एनएचएआई के इनविट बॉन्ड में खुदरा हिस्सेदारी को दोगुना करने पर विचार कर रही: गडकरी

Text Size:

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अवसंरचना निवेश न्यास (इनविट) बॉन्ड में खुदरा हिस्से को दोगुना करके 50 प्रतिशत किया जाएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां डिजिटल माध्यम से आयोजित एक बैठक में कहा कि इनविट को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और देश का हर आम नागरिक बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण में मदद करके राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इनविट बॉन्ड का 25 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है। हम अब इस सीमा को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की योजना बना रहे हैं।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments